BJP Leader Bhushan Numberdar : नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं की तैयार: भूषण नंबरदार

0
150
BJP leader Bhushan Numberdar
Aaj Samaj (आज समाज),BJP leader Bhushan Numberdar, पानीपत : भाजपा नेता भूषण नंबरदार ने शुक्रवार को गांव कारकोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कहा कि संकल्प विकसित यात्रा के तहत पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। यात्रा के तहत सरकारी अधिकारी व  कर्मचारी द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्या का हल करने का प्रयास किया जाता है। अगर किसी कारण से कोई काम नहीं हो सकता, उसकी जानकारी भी लोगों को दी जाती है।
BJP leader Bhushan Numberdar

देश को विकसित करने की संकल्प शपथ भी दिलाई

गांव हलदाना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित राजेन्द्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कहा कि अगर देश व प्रदेश में विकास हुआ है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण विश्व में पूरे देश की साख बढ़ी है। केंद्र व प्रदेश सरकार के नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं तैयार की है। उन्होंने वर्ष 2047 में देश को विकसित करने की संकल्प शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र हुड्डा, बीडीपीओ समालखा नितिन यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी सांझा किए। कार्यक्रम के अंत में ड्रोन का डेमो भी दिखाया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

 

Connect With Us: Twitter Facebook