BJP leader becomes kidnapper, ransom demanded for one crore after kidnapping: भाजपा नेता बना अपहरणकर्ता, अपहरण केबाद मांगी एक करोड़ की फिरौती

0
401

इन दिनों यूपी का कानपुर सुर्खियों में बना हुआ है। अभी कुछ दिनों पहलेही विकास दुबे कानपुर वाले ने तहलका मचा रखा था। आठ पुलिस वालों को मारकर विकास दुबेने पुलिस प्रशासन की धज्जियां उड़ा दी थी। अब यूपी के कानपुर के ही एक भाजपा कार्यकर्ता ने ऐसा कारनाम किया है कि विश्वास करना मुश्किल हो गया। यूपी के कानपुर देहात के एक भाजपा कार्यकर्ता पहले एक व्यक्ति का अपहरण किया और फिर उसके परिवार से फिरौती की रकम भी मांगी। फिरोती की रकम में नेता ने एक करोड़ की मांग की। एंटीक समान की टेस्टिंग करने के लिए दूसरे प्रदेश से बुलाकर भाजपा कार्यकर्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर टेस्टिंग करने आये व्यक्ति का ही अपहरण कर उसके घर वालो से 1 करोड़ की फिरौती की मांगी और उसकी क्रूरता से पिटाई भी की। अपहरण व्यक्ति के परिजनों ने मध्यप्रदेश की पुलिस से अपहरण की शिकायत की तभी मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस से बात की अपहरण की बात सुनकर यूपी पुलिस हरकत में आई । अपहरणकतार्ओं के साथ पुलिस ने अपहरण हुए व्यक्तियों को शासकुसल छुड़वा लिया और अपहरणकतार्ओं को जेल भेज उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है ।
मामला यूपी के कानपुर देहात का है जहां अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाले सत्यम सिंह चौहान अपने साथ रोहित, पंकज व अन्य साथियों के साथ मिलकर एक चमत्कारी बॉक्स को चेक कराने के लिए मध्यप्रदेश के खंडवा से पंडित सुशील तिवारी को 19 जुलाई 2020 को कानपुर देहात बुलवाया सुशील तिवारी जो पेशे से पंडिताई का काम करता है और वो एंटीक समानो की परख करता है जिसका अंतरास्ट्रीय बाजार में करोड़ो की कीमत होती है उसको चेक करने का सुशील तिवारी किलो मीटर के हिसाब से हजारों रुपए लेते है जिसकी फीस फिर लाखो में जाति है ।
सत्यम सिंह चौहान भाजपा नेता भी है अकबरपुर कोतवाली में खड़ी ळवश् सफेद रंग की कार में भाजपा जिला मंत्री भी लिखा है और साथ ही भाजपा का झंडा भी गाड़ी में लगा है है वही एक नीले रंग की बलेनो दिल्ली नम्बर की बार भी बरामद हुई है जिसको रोहित सिंह दिल्ली से अपने साथ लेकर आया था सत्यम ने दिल्ली से पढ़ाई भी की है तभी वो रोहित के सम्पर्क में आया था तीसरा साथी पंकज सिंह है जो भाजपा नेता सत्यम के साथ रहता था पयलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर लिया है अन्य लोगो की तलाश में टीम गठित कर दी है । अपहरण हुए व्यक्ति सुशील तिवारी अपने ड्राइवर के साथ मध्यप्रदेश से हुंडई वेन्यू कार से कानपुर देहात पहुच था । कानपुर देहात में पहुचने के बाद इन लोगो ने उसको एक होटल में मिलने बुलाया और उसके बाद उसकी फीस जानकर उसका ही किडनैप कर लिया । पंडित सुशील कुमार ने बताया कि इन लोगो ने उसको किडनैप कर 1 करोड़ की फिरौती घर वालो से मांगी। एटीएम लेकर उससे भी रुपये निकल लिया और पिटाई भी की।
रिपोर्टर-सूरज सिंह