- सफाई व्यवस्था दुरस्त तो स्वास्थ्य दुरुस्त: विज
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
व्यक्तिगत स्वच्छता हो या सामूहिक स्वछता हमें हर हाल में स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाना है। ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने जिला भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत असंध रोड भगत सिंह मार्केट तिकोना पार्क पर चलाए गए स्वछता अभियान के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
स्वच्छता को बनाए जन आंदोलन: अर्चना
डॉ अर्चना ने कहा भाजपा समाज हित के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका में रहती । स्वच्छता अभियान में विधायक प्रमोद विज ने कहा की सफाई व्यवस्था दुरुस्त तो स्वास्थ्य दुरुस्त। उन्होंने कहा की जब हम साफ सफाई का ध्यान रखते है तो रोग दूर भागते है, हम सब स्वस्थ रहते है। उन्होंने याद दिलाया की बापू कहते थे सफाई भगवान का दूसरा रूप होता है। हम मोदी के स्वच्छ भारत का स्वप्न पूरा करे। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ उप महापौर दुष्यंत भट्ट ने क्या। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता ने की। इस मौके पर जितेंद्र रोड, महेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कालड़ा, कुणाल कपूर, कुलविंदे रोड, नरेंद्र, रामनाथ ग्रोवर, प्रमोद शर्मा, दीपेश रहेजा, विनीत कड़वाल व अशोक सेवा भारती मुख्य रुप से मोजूद रहे।
ये भी पढ़ें: लोगों को डरा धमका व ब्लैकमेल करने वाली 5 महिलाएं गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नवरात्री पूजा व देवी यज्ञ का आयोजन आज
ये भी पढ़ें: दिव्यांग कन्याओं के ऑपरेशन का विशेष शिविर
ये भी पढ़ें: राणा को कांग्रेस कमेटी का डेलिगेट सदस्य बनाए जाने पर ददलाना में खुशी की लहर
Connect With Us: Twitter Facebook