• जिला अध्यक्ष ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को अभिनंदन समारोह में पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटियां

Aaj Samaj (आज समाज), BJP Kisan Morcha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भाजपा किसान मोर्चा जिला महेंद्रगढ़ की बैठक जिला अध्यक्ष कर्मवीर बिहाली की अध्यक्षता में जयराम सदन महेंद्रगढ़ पर संपन्न हुई । जिसमें मुख्य रूप से पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा, सुधीर दीवान, देवेंद्र यादव खातौद उपस्थित थे । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने बताया कि 28 नवंबर को सब्जी मंडी महेंद्रगढ़ में नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी सांसद का अभिनंदन समारोह किया जायेगा ।

जिसके लिए सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया । बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष कर्मवीर बिहाली ने मण्डल वाइज कार्यकर्ताओं को जिले के सभी 15 मंडलों से ट्रैक्टर ट्रालियों में ज्यादा से ज्यादा किसानों को 28 नवंबर को अभिनंदन समारोह में पहुंचाने के लिए ड्यूटी लगाई।

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा, लख्मीचंद चौहान, शमशेर जिला पार्षद, नरेंद्र शर्मा, महेंद्र ठेकेदार, राजबीर गौरी, राजेंद्र सिंह ढाणा, भूप सिंह कटकई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें  : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

यह भी पढ़ें  : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Connect With Us: Twitter Facebook