विश्वास खो चुकी भाजपा-जजपा सरकार : सुशील गुप्ता BJP-JJP Government Has Lost Faith

0
494
BJP-JJP Government Has Lost Faith

BJP-JJP Government Has Lost Faith विश्वास खो चुकी भाजपा-जजपा सरकार: सुशील गुप्ता

नवीन मित्तल, शहजादपुर :

BJP-JJP Government Has Lost Faith : हरियाणा सरकार में श्रम एवं निर्माण प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन गुरपाल सिंह अकबरपुर ने आम आदमी का दामन थाम लिया। राज्यसभा सांसद एव हरियाणा प्रभारी सुशील कुमार गुप्ता ने उन्हें हल्के के गांव भारापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी का पटका व फूलमाला पहना उन्हें पार्टी में शामिल किया।

गुरपालको बताया धार्मिक-सेवादार

सांसद ने कहा कि गुरपाल सिंह क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से जुडे एक सेवादार है उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी इस क्षेत्र में मजबूत होगी। (BJP-JJP Government Has Lost Faith) सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार बनने से जहां भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है वंही केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने शिक्षा चिकित्सा के कार्य मे बेहतरीन कार्य किया है। दिल्ली के सरकारी स्कूल आज निजी स्कूलों को पीछे छोड़ रहे है।

नारायणगढ़ को जिला बनाने का वादा

बिजली, परिवहन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता चुनावो में आम आदमी पार्टी की दिल्ली की तर्ज पर सरकार बनाने जा रही है। (BJP-JJP Government Has Lost Faith) उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। इसी कारण वह पंचायत व नगर निकायों से दौड़ रही है। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी सरकार बनने पर नारायणगढ को जिला बनाया जाएगा। इसे रेलवे के मानचित्र पर भी लाया जाएगा।

व्यवस्था परिवर्तन करना आप का उद्देश्य

सांसद ने कहा कि आम आदमी राजनीति के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है हम पंचायत, नगरपालिका,विधानसभा चुनाव लडेगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी रेहडी, ढाबे व टेम्पो वाले आम आदमी को भी टिकट देकर राजनीति में बदलाव लाना चाहती है जो दिल्ली में करके दिखाया है अब आदमी को दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नही है अधिकारी/कर्मचारी खुद घर आते हैं।

इनेलो ने की नारायणगढ़ की अनदेखी

पार्टी में शामिल होने के बाद गुरपाल सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा हल्के का विकास रहा है। उन्होंने इनेलो व उसकी सहयोगी अकाली दल व भाजपा का भी सहयोग किया, लेकिन सभी दलों ने नारायणगढ की अनदेखी की । आम आदमी पार्टी (BJP-JJP Government Has Lost Faith) में शामिल होने का कारण के सवाल पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी की किसान आंदोलन दौरान किसानों के साथ खड़े होने व दिल्ली में शिक्षा व चिकित्सा के मॉडल व आम आदमी के हित मे किये गए  बेहतरीन कार्यो से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है।

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

 BJP-JJP Government Has Lost Faith

इस अवसर पर नरेश मित्तल शहजादपुर, गुलशन लालपुर, कुलदीप नंदूवाली, सतीश सैनी,अमरजीत गनौली,जगदीश कक्कडमाजरा, ज्ञानचंद धीमान, गोल्डी बतौरा,अमीचंद वर्मा, ओम प्रकाश सैन माजरा, रामकुमार, रमेश सैनी सैन माजरा, गुरमेल सिंह अकबरपुर, किरपा सिंह, राजेन्द्र सिंह सौंतली, रामकर्ण भारांपुर,गुरचरण सिंह रायवाली, गुरनाम बीबीपुर, मिंटू राणा बधौली, मलकीत गनोली, डिप्टी राणा शहजादपुर, बलविन्द्र डैहर, मा.रमेश दहिया, देवी चंद, जागर सिंह,महिन्द्र सिंह खेडकी, लालचंद बिलासपुर, महिन्द्र सिंह ब्राह्मण माजरा, लवली खेडकी, प्रताप सिंह पंजौडी, राजेन्द्र सिंह जंगूमाजरा, सुखपाल, सुरजीत अहमदपुर, संदीप कुमार, दिलबाग सिंह, सुधीर राणा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। BJP-JJP Government Has Lost Faith

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य