कैथल: भाजपा जजपा किसान विरोधी: अर्जुन चौटाला

0
454

मनोज वर्मा, कैथल:
इंडियन स्टूडेंट आॅगेर्नाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला ने कहा कि इनेलो के कुछ पुराने साथी इनेलो का साथ छोडकर चले गए थे। लेकिन जैसे ही उनको पता चला कि भाजपा-जजपा किसान विरोधी और जनविरोधी फैसलों के ऊपर काम कर रही है और हरियाणा प्रदेश की आन बान शान को नुकसान पहुंचा कर चौधरी देवीलाल की विचारधारा को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। आरकेएम फार्म में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए चौटाला ने कहा कि आज कैथल जिले के जोन स्तर ब्लॉक स्तर पर अनेकों कार्यकतार्ओं की घर वापसी के लिए प्रोग्राम किए जा रहे हैं। उन्हीं प्रोग्रामों में शिरकत कर जितने भी पुराने साथी हैं, उन्हें फिर से इनेलो में ज्वाइन कर घर वापसी करवाई जाएगी।

सरकार के शासन काल पर बोलते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में चल रही सरकार विभाजनकारी नीतियों के ऊपर काम कर रही है। कहीं जात -पात तो कहीं धर्म, मजहब के नाम पर लोगों का बंटवारा करने में लगी सरकार को जनता समझ चुकी है। मोदी और मनोहर सरकार ने यहां तक देश के अन्नदाता का भी बंटवारा करने की योजना बना ली है। इसीलिए किसानों से बातचीत करने की बजाय तारीख पर तारीख देकर देश के अन्नदाता का अपमान कर रहे हैं। यदि सरकार को नंबर देने की बात की जाए तो मेरी तरफ से मैं जीरो नंबर दंूगा। हरियाणा प्रदेश में पेपर लीक कांड पर बोलते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि सरकार की मर्जी के बिना जब कोई योजना पूरी नहीं होती तो, पेपर लीक कैसे हो सकता है। चौटाला ने कहा यह सरकार के आदमी ही अपने कमाई करने के लिए पेपर लीक कर रहे हैं और उसका भुगतान प्रदेश का भविष्य और नौजवान भुगत रहा है। अभी हाल ही में हुए पेपर लीक कांड में 8 लाख बच्चों को दोबारा लिखित परीक्षा में बैठना पड़ेगा। जिसके लिए सरकार की लापरवाही और बिना योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया रोड मैप जिम्मेदार है। सरकार की सोच युवा विरोधी बन चुकी है। रोजगार देने की बजाय बेरोजगारी युवा किस प्रकार से उनकी रैलियों का हिस्सा बने, इस बात पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अशोक जैन, जिलाध्यक्ष राजाराम माजरा, किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह मंजुरा, ईश्वर मैहला, हलका प्रधान अनिल तंवर, मास्टर बलबीर मटोर, राजेश करोड़ा, दीप बालू, सतीश गर्ग, राममेहर खुराना, ऋषि राज राणा, दर्शन राठी, महावीर पट्टी अफगान, प्रवीण किछाना, रणबीर फौजी, सुमित चहल, मोनी बालू, ओमप्रकाश ढ़ाडा, सुखजिंदर सांघन, इंद्र पाई, सतपाल शर्मा, अमित सिरटा, तेजी बुड्ढा खेड़ा, अभे राम भुक्कल सहित इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।