Kullu News : भाजपा आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ : जयराम ठाकुर

0
107
भाजपा आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ : जयराम ठाकुर
भाजपा आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ : जयराम ठाकुर
Kullu News (आज समाज)कुल्लू। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मलाणा डैम टूटने से कुल्लू के शाट में सब्जी मंडी का भवन बह गया। बलाधी गांव में 8 घर बह गए। सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। उपजाऊ ज़मीन और बागीचों को भी बहुत नुक़सान हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ है।
नेता प्रतिपक्ष ने सैंज और भुंतर का भी दौरा कर लोगों से मिले। सैंज बाजार में पिछली बार भी पॉवर प्रोजैक्ट्स की वजह से भारी तबाही आई। पूरा बाज़ार तबाह हुआ, लोगों के करोड़ों रुपये का नुक़सान हुआ। इस बार भी पानी छोड़ा गया, थोड़ा पानी छोड़ने के बाद ही बाज़ार में पानी आ गया, आगे और भी बरसात होगी तो यह समस्या बढ़ेगी।
एनएचपीसी द्वारा बिना वार्निंग के पानी छोड़े जाने से लोग परेशान हैं। पिछली बार इस मुद्दे को ही उठाया गया था और एनएचपीसी प्रबंधन से कहा गया था कि पानी की धारा की डायवर्ट किया जाए और नाले का चैनलाइजेशन भी किया जाए। जिस पर काम किया गया, लेकिन वह काम ढंग से नहीं हुआ। जिससे इस तरह के हालात फिर से बने हैं। इस पूरे प्रकरण को मैं केंद्र सरकार के समक्ष रखूंगा जिससे इस इस समस्या का समाधान हो सके।