भाजपा ही पिछड़ों की सच्ची हितैषी है : ओमपाल

0
377

आज समाज डिजिटल, जगाधरी:
हरियाणा धुमंतु जाति बोर्ड सदस्य व ओबीसी मोर्चा जिला प्रभारी ओमपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्री मण्डल में सबसे ज्यादा जगह ओबीसी वर्ग मोर्चा को दी है। ओबीसी वर्ग का हित भाजपा में सुरक्षित है।भाजपा ओबीसी मण्डल छछरौली की कार्यकारणी की घोषणा मण्डल अध्यक्ष कल्याण सिंह की अध्यक्षता में की गई।

ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बाबू राम धीमान, मण्डल उपाध्यक्ष ओम् प्रकाश,गोपी चन्द सैनी,राम पाल पांचाल,रणबीर धीमान,मंडल महामंत्री सुमेर चन्द कश्यप,ऋषि पाल सैनी,व सचिव जय चन्द फौजी,सुमेरचन्द,राज कुमार प्रजापत,राम कुमार पूर्व सरपंच,सोम नाथ दसोंदीं व मीडिया प्रभारी सुभाष चन्द को बनाया गया ।

इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेख चन्द कश्यप,ओबीसी जिला महामंत्री संजीव सैनी,भाजपा जिÞला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,भाजपा छछरौली मण्डल महामंत्री जगदीश धीमान व मंडल महामंत्री शिव शर्मा लेदी,ओबीसी जिÞला सचिव राम जतन डमौली,राज कुमार तुगलपुर ,युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी लव केश कश्यप उपस्थित रहे