Punjab News : धान मुद्दे पर भाजपा केवल राजनीति कर रही : कटारूचक

0
123
Punjab News : धान मुद्दे पर भाजपा केवल राजनीति कर रही : कटारूचक
Punjab News : धान मुद्दे पर भाजपा केवल राजनीति कर रही : कटारूचक

कहा, एक दिन में एक दिन में 6.18 एलएमटी धान की रिकार्ड लिफ्टिंग

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है किसानों को उनकी उपज का मुल्य बिना किसी देरी के किया जाए। यह कहना है प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक का जो मंडी से धान उठान संबंधी ब्यौरा पत्रकारों से साझा कर रहे थे। इस दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की मंडियों में जो हालात बने उनके पीछे सीधे तौर पर केंद्र की भाजपा सरकार का हाथ है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते केंद्र सरकार प्रदेश में मौजूद अपने गोदाम खाली कर देती तो हालात बिल्कुल सही रहते। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा धान खरीद को बड़ा मुद्दा बनाकर इसका राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान आधारित नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

अभी तक 105 लाख मीट्रिक टन की हो चुकी लिफ्टिंग

यह इस बात से पूरी तरह स्पष्ट है कि भुगतान तौर पर किसानों के खातों में 22,047 करोड़ रुपये जमा किए गए है और मंडियों में पहुंचे 111 लाख मीट्रिक टन धान में से 105 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई है। लिफ्टिंग के पक्ष में, कल 6.18 लाख मीट्रिक टन धान लिफ्टिंग की गई , जो एक दिन की लिफ्टिंग के मामले में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और अब तक कुल वितरण 64,55,000 लाख मीट्रिक टन है जो लगभग 62 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : गन्ना पेराई के लिए शुगर मिल तैयार : कृषि मंत्री

ये भी पढ़ें : Punjab News : कर्मचारियों की उचित मांगों का हल होगा : हरपाल चीमा

कटारूचक्क ने कहा कि राज्य की 5086 चावल मिलों में से 4792 ने अलाटमैंट के लिए आवेदन किया था और 4579 मिलों को अलाटमैंट हो गई है, जो इस प्रकार है इस बात के स्पष्ट प्रमाण हैं कि वर्तमान राज्य सरकार का यह 6वां खरीद सत्र भी बहुत सफल साबित होगा।

ये भी पढ़ें : Kapurthala Youth Murder : उधार दिए पैसे मांगे तो कर दी युवक की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : तरनतान में ट्रिपल मर्डर, ड्रेन में मिले शव

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : कांग्रेस-भाजपा खेल रहे फ्रेंडली मैच : मान

मंत्री ने आगे कहा कि इस बार राज्य को 185 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है और राज्य सरकार ने 190 लाख मीट्रिक टन खरीद के लिए बारदाने और मुद्रा के रूप में पूरी व्यवस्था कर ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल, केंद्र सरकार ने किसानों द्वारा मंडियों में लाई गई फसलों की मूल्य कटौती कर दी थी, लेकिन पंजाब सरकार ने किसानों को यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी जेब से 190 करोड़ रुपये दिए थे कोई आर्थिक हानि न हो।

ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय