आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली के एलजी द्वारा 187 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ‘आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के 27098 सफाई कर्मचारी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन भाजपा ने केवल 187 को नियमित किया है। जिस कार्यक्रम ने एलजी ने इस बात की घोषणा की उसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए। अचंभे की बात है कि पूरी दिल्ली में होर्डिंग्स लगाकर भाजपा इस बात का डंका बजा रही है। भाजपा एमसीडी के हर चुनाव के संकल्प पत्र में सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की बात कहती है लेकिन चुनाव जीतने के बाद कर्मचारियों को एहसास होता है कि एक बार फिर उनके साथ धोखा किया गया है। आम आदमी पार्टी ने सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करते हुए भाजपा को चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो सफाई कर्मचारी आपको दिल्ली की राजनीति से नियमित रूप से बाहर कर देंगे।
लगभग 27098 कर्मचारी नियमित होने का कर रहे इंतजार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज लगभग 27098 कर्मचारी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 20 सालों में पहली बार कल 187 कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही है। जहां 27 हजार कर्मचारी कह रहे हैं कि हमें नियमित किया जाए, एलजी साहब ने केवल 187 लोगों को नियनित किया है। कुछ लोगों से जानकारी मिली है कि कल के इस कार्यक्रम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। इससे भी अचंभे की बात यह है कि भाजपा ने पूरी दिल्ली में होर्डिग्स लगाए हैं कि 187 कर्मचारियों को नियमित किया है। सिविल लाइंस से आईटीओ तक आते हुए मुझे ऐसे 10-15 होर्डिंग्स देखने को मिले।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ