Delhi Political News : भाजपा कटवा रही लोगों की वोट : केजरीवाल

0
140
Delhi Political News : भाजपा कटवा रही लोगों की वोट : केजरीवाल
Delhi Political News : भाजपा कटवा रही लोगों की वोट : केजरीवाल

आप सुप्रीमों ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की आहट के बीच राजधानी दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक तरफ जहां भाजपा आम आदमी पार्टी सुप्रीमों पर उनके आवास को लेकर लगातार निशाना साध रही है वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल भी भाजपा पर लोगों की वोट कटवाने का आरोप लगा रहे हैं। इसी के चलते बुधवार को आप सुप्रीमों ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और उसे अपनी शिकायत भी दर्ज कराई।

पत्रकार वार्ता में यह बोले केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हम आभारी हैं चुनाव आयोग ने एक शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने का समय दिया। हमने इलेक्शन कमीशन के आगे तीन हजार पन्नों के सबूत रखे कि किस तरह भाजपा दिल्ली के मौजूदा लोगों के वोट कटवाने का षडयंत्र रच रही है और ये जो वोट कटवाये जा रहे हैं ये अधिकतर गरीब, एससी, दलित, झुग्गी में रहने वाले और पूर्वांचली लोगों के हैं।

चुनाव में हर वोट की अपनी अहमियत

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सोच सकते हैं कि एक वोट का मतलब क्या होता है। एक वोट बनने से वो इस देश का नागरिक बनाता है, जब आप इस तरह किसी वैलिड आदमी का वोट कटवाते हैं तो उसका नागरिकता और इस देश में रहने का अधिकार आप छीन रहे हैं। इसके अलावा वोट के आधार कई लाभ उसे मिल रहे हैं।

वोट कटवाकर उस लाभ से आप उस व्यक्ति को वंचित कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि शहादरा में भाजपा ने चोरी छिपे 11 हजार आठ वोटर्स की लिस्ट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को दी। चुनाव आयोग ने चोरी-छिपे इस पर काम करना शुरू कर दिया। कई विधानसभाओं में जनकपुरी चार हजार 74 वोट काटने का, तुगलकाबाद में दो हजार चार सौ पैंतीस वोट काटने का आवेदन किया है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश 

ये भी पढ़ें : Punjab Weather News : शीत लहर की चपेट में पंजाब के कई जिले