Himachal BJP Membership Campaign : लोकतांत्रिक विचारधारा पर आधारित है भाजपा : रेखा

0
16
Himachal BJP Membership Campaign : लोकतांत्रिक विचारधारा पर आधारित है भाजपा : रेखा
Himachal BJP Membership Campaign : लोकतांत्रिक विचारधारा पर आधारित है भाजपा : रेखा

कहा, पार्टी ने कभी भी परिवारवाद की बात नहीं की

Himachal BJP Membership Campaign (आज समाज), शिमला : भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को यहां सदस्यता अभियान के प्रथम चरण की समीक्षा की। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने कहा कि देश में लगभग 5 हजार छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां हैं, जिनमें से 50 सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रीय और लोकतांत्रिक विचारधारा पर आधारित एक कैडर आधारित और बड़े पैमाने पर अनुसरण करने वाली पार्टी है।

कांग्रेस पार्टी में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान नहीं चलाया जाता और न ही सदस्यता को वरीयता दी जाती है। मगर भाजपा के सदस्यता अभियान में एक ही मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री और उपमुख्यमंत्री उपस्थित रहते हैं। यह सदस्यता अभियान के प्रति भाजपा की गंभीरता और पारदर्शिता को दशार्ता है। भाजपा में किसी नेता के परिवार का सदस्य नहीं, बल्कि जमीन और साधारण पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता ही नेता बनता है।

महात्मा गांधी ने कांग्रेस खत्म करने की बात की थी

रेखा वर्मा ने कहा कि देश में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जो विचारधारा पर चलती हो। महात्मा गांधी ने 1947 में ही कांग्रेस पार्टी को खत्म करने की बात कही थी, लेकिन नेहरू विचारधारा से अलग हो गए। वाम मोर्चा के नेताओं ने विचारधारा से हटकर किसी भी पार्टी से हाथ मिला लिया। कांग्रेस पार्टी शहरी नक्सलवाद की प्रवक्ता बन गई है और विखंडनकारी शक्तियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस लाने के बात करने वालों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि 1952 में भारतीय जनसंघ ने कहा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने एक लंबी यात्रा पूरी की है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 के उन्मूलन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति से 6 अगस्त 2019 को धारा 370 को धराशायी कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : Himachal News : हर विधानसभा में खुलेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान : शांडिल

ये भी पढ़ें : Himachal News : आपसी सौहार्द के लिए सड़कों पर उतरे लोग