Haryana News: भाजपा किसान विरोधी: सैलजा

0
150
भाजपा किसान विरोधी: सैलजा
Haryana News: भाजपा किसान विरोधी: सैलजा

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी की निंदा की
कहा- अगर सरकार ने किसानों के प्रति अपना रवैया न बदला तो देश का किसान सरकार बदलकर रख देगा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: भाजपा सरकार किसान विरोधी है। भाजपा ने हमेशा किसानों के हितों की उपेक्षा की है। आज किसानों को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर धरने-प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन सरकार किसानों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। उक्त शब्द सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहे। कुमारी सैजला ने किसान नेता किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा किसान पहले भी आंदोलनरत था और आज भी आंदोलनरत है। भाजपा सरकार अपने वायदों से मुकर चुकी है। आज किसानों को खाद-बीच के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा।

किसानों को भरपूर मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिल रहा। जिस कारण गेंहू व आलू व अन्य फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है। सैलजा ने कहा कि सरकार को किसानों को विश्वास में लेकर बातचीत कर उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए न कि उनके रास्ते में रूकावटें पैदा करनी चाहिए। उन्होंने हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत शुरू करने से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना रवैया न बदला तो एक दिन देश का किसान सरकार ही बदलकर रख देगा।

एमएसपी पर फसलें खरीदने का झूठा दावा कर रही भाजपा

सैलजा ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कहने वाली भाजपा सरकार आज किसानों के मुंह का निवाला तक छीनने में लगी है। सरकार किसान विरोधी फैसले लेकर कृषि को समाप्त करना चाहती। किसानों को उनकी फैसले तय दम से कम रेट पर बेचनी पड़ रही है। सरकार एमएसपी पर फसलें खरीदने का झूठा दावा करती है। उन्होंने कहा कि किसान जानता है कि भाजपा सरकार एक जुमलेबाज सरकार है। सरकार किसानों को जेल में डालकर उनकी आवाज को दबाना चाहती है।

ये भी पढ़ें : जाट वर्सेज नॉन जाट चुनाव के कारण हारी कांग्रेस