कहा, जब हमने जहरीले पानी का मुद्दा उठाया तो हरियाणा ने साफ पानी भेजना शुरू कर दिया

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग में अब मात्र कुछ दिन का ही समय बचा है। इसी के चलते चुनाव प्रचार पूरे शिखर पर है। हर पार्टी अपने-अपने तरीके से लोगों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है। इसी बीच आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की है।

केजरीवाल ने कहा है कि यदि दिल्लीवाले धक्का लगा दें तो आम आदमी पार्टी इस बार भी 60 पार हो जाएगी। दिल्ली में आप की सरकार आने पर हर परिवार को कम से कम 25 हजार महीने का फायदा होगा। दस साल पहले दिल्ली की जनता ने मुझे जिम्मेदारी दी थी। इन दस सालों में हमने कई काम किए हैं। भाजपा हर विधानसभा के अंदर पुलिस का इस्तेमाल करके आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले हंगामा करवा रहे हैं।

हमने लोगों के लिए बहुत काम किया

केजरीवाल ने कहा कि 10 साल में हमने दिल्ली और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत काम किए हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 साल में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित दूसरे क्षेत्र में काफी काम किया। महिलाओं को मुफ्त बस की सुविधा दी। अब सरकार बनते ही हर महिला को 2100-2100 रुपए की सम्मान राशि देने वाली महिला सम्मान योजना को लागू करेंगे। जिन महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, वे अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड संभालकर रखें। जिन महिलाओं का इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। चिंता मत करना।

हम चुनाव के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे अपना रजिस्ट्रेशन करा लेना। उन्होंने कहा कि आप सरकार बुजुर्ग के लिए भी काम कर रही है। सरकार बनने के बाद उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि यमुना में अमोनिया के मुद्दे को उठाया तो नोटिस भेज दिया। दिल्ली में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से पानी आता है। हमारे विरोध के बाद हरियाणा ने दिल्ली का पानी सही करके भेज दिया।