स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश, नीजि इमारतों में चल रहे मोहल्ला क्लिनिक हो सकते हैं बंद

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं और सुविधाओं की समीक्षा भाजपा की सरकार बनते ही शुरू हो गई है। इन्हीं सब के बीच दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक की जांच शुरू कर दी है। नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और मोहल्ला क्लिनिक पर रिपोर्ट मांगी है।

मंत्री ने कहा कि हमने अधिकारियों को मोहल्ला क्लिनिक के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। अगर कोई मोहल्ला क्लिनिक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर चल रही है तो इसे बंद करने पर विचार किया जा सकता है। लेकिन जो दिल्ली सरकार की जमीन पर है, उसे नई सुविधाओं से लैस कर चलाया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि अगले हफ्ते तक आयुष्मान स्कीम पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव को दिए आदेश

मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोहल्ला क्लिनिक को लेकर मीटिंग की। अभी तक मुझे मोहल्ला क्लिनिक के बारे में व्यक्तिगत तौर पर जानकारी है, लेकिन मैंने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि गुरुवार तक मोहल्ला क्लिनिक की पूरी रिपोर्ट पेश करें। उन्होंने कहा कि गुरुवार तक रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद हम आगे इस पर काम करेंगे।

लगभग आधे क्लिनिक खुलते ही नहीं : स्वास्थ्य मंत्री

मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि 30 से 40 प्रतिशत मोहल्ला क्लिनिक तो खुलते ही नहीं है। यह बस आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लोकल लोगों की कमाई के लिए खुलवा दिए थे। इसलिए जांच शुरू कर दी है। इसकी खामियों को देखते हुए जांच की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि नाम तो सभी मोहल्ला क्लिनिक के बदले जाएंगे और इसके बाद इस पर सरकार खर्च करेगी, इसे बेहतर डे केयर के रूप में तैयार करेगी, जहां सभी जरूरी सुविधाएं होंगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले 100 दिनों में आपको मोहल्ला क्लिनिक बदले नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Hindi News : एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, मंत्रियों ने ग्राउंड लेवल पर देखा विभाग का कामकाज

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : जनता को किसी तरह की समस्या न हो : रेखा गुप्ता