नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र, एक तय सीमा तक ही बढ़ाई जाए फीस
Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने मासिक फीस में काफी ज्यादा वृद्धि कर दी है। स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी ने सीएम से इस मामले में दखल देने की मांग की है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष आतिशी ने प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्टी लिखी है।
इसमें उन्होंने दिल्ली सीएम से आदेश जारी कर अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस तब तक न वसूले, जब तक कि स्कूलों के खातों का आॅडिट न हो जाए की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ उन स्कूलों को 1-2 प्रतिशत फीस वृद्धि की मंजूरी दी जाए जिनके खर्चे जायज हों।
फीस वृद्धि से हजारों अभिभावकों में हताशा
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है। स्कलों के बाहर माता-पिता प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस पर भाजपा सरकार ने चुप्पी साधी हुई है। मैंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है। अब मुख्यमंत्री क्या एक्शन लेती हैं, इससे पता चलेगा कि भाजपा सरकार एजुकेशन माफिया के साथ हैं या अभिभावकों के साथ।
प्राइवेट स्कूलों पर दिल्ली सरकार कसेगी नकेल : आशीष सूद
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लिना और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सरकार में दिल्ली के स्कूलों में तथाकथित बढ़ाई गई फीस के संबंध में सफाई देने के लिए आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के 10 सालों के शासनकाल में दिल्ली के 1677 प्राइवेट स्कूलों में से सिर्फ 75 स्कूलों का ही हर साल आॅडिट किया गया है।
जबकि दिल्ली एजुकेशन एक्ट के तहत सभी स्कूलों का प्रतिवर्ष आॅडिट करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार की शिक्षा के प्रति प्राथमिकता को स्पष्ट करना चाहता हूं। हम दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह का व्यवसायीकरण बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के बच्चों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए हर तरह के प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में नई शिक्षा क्रांति की शुरुआत : मान
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : भाजपा नेता के घर ग्रेनेड हमला, विपक्ष ने मांगा सीएम से इस्तीफा