सरकार ने 15 दिन में एमएलए फ्लैट खाली करने का दिया था नोटिस
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पिछले करीब 5 साल से चंडीगढ़ स्थित एमएलए फ्लैट में संचालित जजपा का प्रदेश कार्यालय भाजपा सरकार ने खाली करा लिया है। सेक्टर 3 में स्थित इस फ्लैट को खाली करने के लिए जजपा को 15 दिन का समय दिया गया था। हालांकि जजपा की ओर से फ्लैट खाली करने के लिए तीन माह की मोहलत मांगी गई थी। लेकिन सरकार ने सिर्फ 15 दिन ही मोहलत दी थी। यह फ्लैट पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला को विधायक रहते हुए आवंटित हुआ था।
लेकिन अब विधानसभा में जजपा का एक भी विधायक नहीं है। इसलिए सरकार ने फ्लैट को खाली करने का नोटिस जारी किया था। वहीं जजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीप कमल ने बताया कि हमारे पास अभी समय है, हमारा कुछ सामान अभी रखा हुआ है। इसी महीने हम आवास खाली कर देंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी की प्रांतीय गतिविधियां पंचकूला और जिलों के पार्टी आॅफिस से संचालित होंगी।
जजपा ने 2019 में 10 सीटों से चुनाव जीता था। दुष्यंत चौटाला के साथ उनकी मां नैना चौटाला भी विधायक बनीं। इसके बाद भाजपा को समर्थन देकर वह सरकार में शामिल हो गए। दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद मिला। लेकिन इस बार सभी हो हार का सामना करना पड़ा। जजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी का मुख्यालय अब पंचकूला में खुलेगा। यह भी चर्चा है कि पूर्व डिप्टी सीएम के पंचकूला के सेक्टर 21 स्थित निजी आवास में यह आॅफिस खोला जाएगा।
ये भी पढ़ें : Delhi News : सेवन स्टार होटल को टक्कर देता है सीएम आवास : भाजपा
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…
Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन देसी…