भूपेंद्र सीएम हुड्डा ने शीतकालीन सत्र को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
कहा- किसानों से डरी भाजपा सरकार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार के 13 नवंबर से बुलाए गए शीतकालीन सत्र पर निशाना साधा है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा किसानों के डर से सत्र को लंबा नहीं चलाना चाहती। इसलिए तीन दिन की छोटी सी अवधि रखी गई है। सरकार को डर है कहीं किसान विधानसभा के बाहर न आकर बैठ जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के सवालों से बचना चाह रही है। झूठ बोलकर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार के पास जनता के सवालों का जवाब नहीं है।
हुड्डा ने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है। मजबूरी में किसानों की महिलाओं को खाद लेने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी संकेत दिए हैं कि सेशन काफी हंगामेदार होने वाला है। पिछले दिनों रोहतक में उन्होंने कहा था कि विपक्ष मजबूत है। विधानसभा में जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर हो रही देरी पर सीएम सैनी द्वारा कांग्रेस पर कटाक्ष करने पर हुड्डा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनना विपक्ष का काम है। वह कब तक चुनेंगे, यह उनका मामला है।
वहीं, शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्षी दलों ने मेगा प्लानिंग बनाया है। विपक्षी दल पराली जलाने पर डबल जुर्माने के केंद्र के फैसले समेत 5 बड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। इस बार कांग्रेस के साथ इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक भी पूरी तरह से एक्टिव है। इनेलो की ओर से 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा में दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली आने वाले गांवों में ही आते है शादी के प्रस्ताव: मनोहर लाल
दिल्ली में राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त द्वारा बच्चों को किया जाएगा सम्मानित अवार्ड के लिए चार…
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…