Aaj Samaj (आज समाज), BJP Government, प्रवीण वालिया, करनाल, 23 जून:
केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेद पाल के अतिरिक्त कार्यक्रम के संयोजक हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला,अमर नाथ सौदा, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, विस्तारक शशी दुरेजा, जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार,अर्बन मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता,कार्यालय प्रमुख श्याम सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर एडवोकेट वेद पाल ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार के नौ साल का कालखंड सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण का रहा है और इस दौरान भारत के भाग्य व भविष्य को नई दिशा दी गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, वैश्विक प्रतिष्ठा, आर्थिक सुदृढ़ीकरण आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नीतियों में अंत्योदय व सेवा के संकल्प को सर्वोपरि रखा है और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाएं सुनिश्चित हो रही हैं।
जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा हटाकर अब वहां के सरकारी दफ्तरों में तिरंगा लहराने लगा
उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 के फैसले को सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है। 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त कर दिया था जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते थे. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में देश के वो सभी कानून लागू हो गए, जिन्हें 70 साल तक लागू नहीं किया जा सका । वहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा मिलने लगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा हटाकर अब वहां के सरकारी दफ्तरों में तिरंगा लहराने लगा, इसके अतिरिक्त उन्होंने मेक इन इंडिया, राम मंदिर निर्माण, कॉमन सिविल कोड,शहीदों के सम्मान के बारे विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आज भारत विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
ये रहे मौजूद
जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने इस मौके पर सभी उपस्थित जनों को 24 जून को करनाल लोकसभा की पानीपत मे होने वाली रैली मे अधिक से अधिक संख्या मे पंहूचने की अपील की। कार्यक्रम मे एडवोकेट यशवीर सिंह संयोजक विधि प्रकोष्ठ, कर्ण सिंह सह संयोजक, प्रदीप काम्बोज, रविंद्र गोंदर, एडवोकेट दीपक आर्य,जसवंत सिंह, आजाद सिंह ,डा राजेश आनंद, पवन वालिया, श्याम सिंह जिला संयोजक एवं विजेंद्र चौहान सहित अन्य बुधिजीवी समाज के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal News : आपराधिक वारदात में संलिप्त रहने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा : पुलिस अधीक्षक