नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में उम्मीदवारों के नामांकन के लिए अब मात्र एक दिन बचे हुए हैं। भाजपा को अभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि हमने अपने सहयोगियों को तीन सीटें देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा के सहयोगी दलों में जदयू को दो सीटों पर और लोजपा को 1 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सीट दी है। बाकी जो दस सीटें हैं, भाजपा उनके लिए जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। भाजपा 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। नई दिल्ली विधानसभा सीट के के लिए भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है।