नई दिल्ली। महाराष्ट्र में तमाम झंझावातों के बीच अब राज्यपाल ने सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का न्योता दिया। राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के रूप में बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया है। राज्यपाल ने निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कहा है कि वे महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अपनी पार्टी की इच्छा और क्षमता का संकेत दें। महाराष्ट्र में 13 वीं विधानसभा का कार्यकाल शनिवार आधी रात को समाप्त होने वाला है। ऐसे में ये कदम राज्य में राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए है।