BJP gave ticket to Don’s brother!: भाजपा ने दिया डॉन के भाई को टिकट!

0
312

भाजपा-शिवसेना-आरपीआई के महागठबंधन से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखालजे को टिकट मिला है। महागठबंधन ने दीपक निखालजे को सातारा के फलटण चुनाव क्षेत्र का उमीदवार बनाया है। दीपक निखालजे भाजपा के कमल चुनावचिन्ह से खडे होंगे। गौर हो कि निखालजे के डॉन भाई छोटा राजन अभी तिहार जेल सजा काट रहे है। दीपक निखालजे को आरपीआई (आठवाले ग्रूप) से टिकट मिला है। आरपीआई को भाजपा ने 6 सीट दिए है, जिस पर आरपीआई के उम्मीदवार चुनाव तो लड़ेंगे, लेकिन ये सभी भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर ही चुनाव लड़ेंगे।
अब गुंडों को चुनाव लड़वा रही भाजपा : नवाब मलिक
वहीं मुंबई एनसीपी अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मालिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखालजे को टिकट दिए जाने पर तंज कसा है। मलिक ने कहा है कि भाजपा अब गुंडों को चुनाव लड़वा रही है। इसके पहले खुद नरेंद्र मोदी ने गुजरात से अंधेरी के माफिया पुरुषोत्तम सोलंकी को भी गुजरात से चुनाव लड़वाकर उन्हें अपनी सरकार में मंत्री भी बनाया था। नवाब मालिक ने कहा कि आदित्य ठाकरे की वर्ली विधान सभा सीट से हमारा गठबंधन अपना उमीदवार उतारेगा।