Mahendragarh News: भाजपा ने देश को पहला पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री दिया: अमित शाह

0
192
अमित शाह
अमित शाह

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने महेंद्रगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं। वह महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंचे हैं। शाह का पिछले 18 दिन में यह दूसरा हरियाणा दौरा है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत समेत सीनियर भाजपा नेता मौजूद हैं। भाजपा 21% ओबीसी वोटर को साधने के लिए भी 19 विधानसभा सीटों वाले दक्षिणी हरियाणा में शाह का सम्मेलन करवा रही है। सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि आज हरियाणा में अमित शाह ने जो मिशन शुरू किया, इस मिशन की शुरूआत से ही विपक्ष की धड़कनें बढ़नीं शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि देश में 8 लाख की सालाना इनकम तक ओबीसी को आरक्षण मिलता है, लेकिन हरियाणा के अंदर विडंबना ये रही कि किसी कारणवश नहीं हुआ। हालांकि अब हम उम्मीद कर रहे है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी इसे 8 लाख कर दिया जाए। आरक्षण के मामले में राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी ही प्रदेश सरकार को घेर लिया। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा के मेरे प्यारे ओबीसी भाईयों-बहनों आज में हरियाणा में आया हूं। हरियाणा की भूमि तीन चीजों के लिए देश याद करता हैं। आज जिस भूमि पर हूं इस भूमि की माताओं ने सबसे ज्यादा अनुपात में सेना में जवान भेजने का काम हरियाणा की माताओं ने किया है। खेल के मैदान में जब देश तालिका देखता है, तो मेडल तो भारत का नाम आता है, लेकिन उसके नीचे आते हैं तो 10 में से 7 मेडल यहां का धाकड़ लेकर आता है। तीसरी जब देश का भंडार भरने वाला हरियाणा का किसान था। अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तारीफ करते हुए बोले-आज अहीरवाल में आया हूं। उन्होंने यहीं से गुरुग्राम तक का नेतृत्व करने वाले कहकर राव इंद्रजीत सिंह का नाम लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महेंद्रगढ़ के लोगों से पूछा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनानी है या नहीं। हरियाणा को देश को नंबर-1 राज्य बनाना या नहीं बनाना। इसके बाद लोगों से नारे लगवाए। सीएम सैनी ने कहा कि मुझे खुशी जब से आपने 2014 से जो पिछड़े वर्ग को सम्मान दिया है, मुझे उस पर गर्व है। मोदी जी जब ये बिल लेकर आए तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया। पिछड़े को कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। मुझे इस बात की खुशी है जब से ओबीसी आयोग बना है, ओबीसी आयोग को आपने संवैधानिक शक्तियां दी है। अमित शाह ने कहा कि भाई-बहनों ये तीनों निर्णय है, वो प्रधानमंत्री की नीति को लागू करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने 2014 में सांसद के नाते पदफेर रखा। पूरे देश के सामने कहा मेरी ये सरकार गरीब-दलितों और पिछड़ों की सरकार है। देश को पहला बीसी प्रधानमंत्री देने का काम बीजेपी ने किया। 71 में से 27 मंत्री पिछड़े वर्ग से बनाकर ओबीसी का सम्मान किया है।