BJP Former MLA Udaybhan Karvariya: मर्डर केस में जेल में बंद बीजेपी के विधायक रहे उदयभान करवरिया 10 साल बाद रहा

0
276
BJP Former MLA Udaybhan Karvariya मर्डर केस में जेल में बंद बीजेपी के विधायक रहे उदयभान करवरिया 10 साल बाद रहा
BJP Former MLA Udaybhan Karvariya : मर्डर केस में जेल में बंद बीजेपी के विधायक रहे उदयभान करवरिया 10 साल बाद रहा

Jawahar Pandit Murder Case, (आज समाज), लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के बारा से बाहुबली विधायक रह चुके उदयभान करवरिया आज सुबह 10 साल बाद प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल से रिहा हुए। वह समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित हत्याकांड में जेल में बंद थे। उदयभान को सुबह 7:30 बजे जेल से रिहा किया गया। रिहाई से पहले उदयभान की पत्नी मेजा पूर्व विधायक नीलम करवरिया परिवार संग जेल पहुंची थी। जवाहर पंडित झूंसी से विधायक रहे थे।

सरकार ने अच्छे आचरण का लाभ दिया

उदयभान करवरिया ने  13 अगस्त, 1996 को सिविल लाइंस में जवाहर पंडित की दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। पहली बार ऐसा हुआ था, जब प्रयागराज की सड़को पर एके-47 चली थी। हत्या का आरोप उदयभान के साथ ही उनके बड़े भाई और बीएसपी के पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, छोटे भाई और एमएलसी सूरज भान करवरिया समेत परिवार के अन्य लोगों पर लगा था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अच्छे आचरण को देखते हुए समय से उदयभान की रिहाई का आदेश दिया था । प्रयागराज के एसएसपी और डीएम ने समय पूर्व रिहा किए जाने की संस्तुति की थी।

योगी सरकार की पैरवी पर राज्यपाल ने माफ की सजा

प्र्रदेश की योगी सरकार की पैरवी पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उदयभान की सजा माफ कर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था। राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग कर बीजेपी नेता की बाकी बची सजा को माफ करने की स्वीकृति दी थी। इसके बाद कारागार प्रशासन और सुधार सेवाएं विभाग ने उदयभान करवरिया को रिहा करने का आदेश जारी किया।

नवंबर 2019 में सुनाई गई थी सजा

उदयभान बारा से विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके थे। उदयभान के अलावा उनके बड़े भाई कपिल मुनि करवरिया, छोटे भाई सूरजभान करवरिया और रिश्तेदार रामचंद्र त्रिपाठी उर्फ कल्लू कोजवाहर पंडित की हत्या में इलाहाबाद की ट्रायल कोर्ट ने चार नवंबर 2019 को उदयभान समेत तीनों भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

वारंट जारी होने के बाद 2014 में सरेंडर किया था।

उदयभान ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद जनवरी 2014 में कोर्ट में सरेंडर किया था। तब से ही वह जेल में बंद हैं। जवाहर पंडित की पत्नी विजमा यादव प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से सपा की विधायक हैं। उन्होंने उदयभान को समय पूर्व रिहा किए जाने के फैसले पर हैरानी जताई है।