कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार और पीएम मोदी की नीतियोंकी खुलकर आलोचना करते हैंऔर मुखर होकर देश के मुद्दों पर सवाल उठाते हैं। आने वाले समय में केरल और तमिलनाडु में विधानसभा के चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी यहां तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। वायनाड सेसांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान राहुल गांधी ने खुद ट्रैक्टर चलाया और उनक ेट्रैक्टर पर कई कांग्रेस नेता सवार थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘भाजपा का विचार शक्तिशाली लोगों का सशक्तिकरण है लेकिन हमारा विचार कमजोरों का सशक्तिकरण करना है। राष्ट्र के विकास के लिए हम सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। उन्होंने मनरेगा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में मनरेगा योजना को कमजोर बता रहे थे। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान यह एक तरह से वरदान साबित हुई और पीएम मोदी को इसके लिए बजट बढ़ाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यूपीए के समय विकास का बड़ा कारण मनरेगा था, क्योंकि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पैसे आए।