भाजपा की नीतियों मे विश्वास करके, युवा हो रहे हैं भाजपा में शामिल -योगेंद्र राणा

0
202
BJP District President Yogendra Rana welcomed the youth associated with the party
BJP District President Yogendra Rana welcomed the youth associated with the party

करनाल, 1मार्च, इशिका ठाकुर :
करनाल भाजपा जिला कार्यालय मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा की अध्यक्षता तथा अर्बन मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में सेंकडों की संख्या मे युवाओं ने भाजपा पार्टी की नीतियों मे अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमे मुख्य रूप से मनोज, ललित, मनीष, अनुज शर्मा,रमेश, कुलदीप चौहान,नवीन, दीपक चौहान,विक्की टंडन, गुलशन चौहान आदि मौजूद रहे।

जुड़े युवाओं का किया स्वागत

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने पार्टी से जुड़े युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निमाण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ बड़ी संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में राष्ट्रवादी सोच के साथ जाति, धर्म से ऊपर उठकर लोग भाजपा के सदस्य बन रहे है आज हम अपने लक्ष्य से कहीं ज्यादा लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने में सफल रहे है। जिला भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि आज जो नौजवान पार्टी से जुड़कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे है, वही भविष्य की भाजपा है। यही नौजवान आगे चलकर पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा सहित जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, अर्बन मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, संजय मदान, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक सतीश गोयल, जनरल सेक्रेटरी राजकुमार सैनी, राम नगर मंडल प्रभारी कुलदीप शर्मा, अर्बन मंडल महामंत्री रमेश गिल, शहरी मंडल महामंत्री निर्मल बहल, अर्बन मंडल कोषाध्यक्ष दीपक बरेजा सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा

यह भी पढ़ें –केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में नगराधीश ने ली विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook