BJP District President Yogendra Rana : उपराष्ट्रपति का अपमान किसी भी सूरत मे नही किया जाएगा बर्दाश्त

0
196
पुतले को फूंक कर रोष प्रदर्शन किया
पुतले को फूंक कर रोष प्रदर्शन किया
  • तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी व राहुल गांधी का फूंका पुतला

Aaj Samaj (आज समाज), BJP District President Yogendra Rana, करनाल, 22 दिसंबर (प्रवीण वालिया ) :
भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में एवं जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित दाबडा के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के विरोध को लेकर करनाल के घंटा घर चोंक पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी व राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुतले को फूंक कर रोष प्रदर्शन किया ।

तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद बनर्जी ने मंगलवार को संसद भवन मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन करते समय उनकी नकल की थी ओर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने इस की वीडियो बनाई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने उनके इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है । उन्होंने कहा कि गिरावट की भी कोई हद होती है क्या इस गठबंधन का यही चरित्र है, देश के संवैधानिक पदों पर विराजमान लोगों का माखौल बनाना ऐसे नेताओं को शोभा नही देता। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उपराष्ट्रपति का अपमान देश के करोड़ों किसानों का अपमान है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भाजपा के सभी जेष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित दाबडा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कल्याण बनर्जी समेत विपक्ष के जितने भी सदस्य इस प्रकरण में शामिल थे वे जल्द उपराष्ट्रपति सहित देश के करोड़ों किसानों से माफी मांगें। इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा सहित मेयर रेणु बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला, जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर, संजय राणा, अमृत लाल जोशी, रजनी प्रोचा, जिला सचिव मेघा भंडारी, जिला आई टी सेल सह प्रमुख मनमीत बावा, जिला मीडिया प्रमुख डॉ अशोक कुमार, कर्ण मंडल अध्यक्ष साहिल मदान,युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित दाबडा, किसान मोर्चा महामन्त्री विनय संधू, सहित भाजपा के सभी जेष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.