- ब्राह्मण माजरा व भाउपुर में लोगों ने मोदी गारंटी वैन का किया जोरदार स्वागत
- विभिन्न विभागों ने लगाई योजनाओं को लेकर स्टाल
- कार्यक्रम में लोकल कलाकारों को भी किया सम्मानित
Aaj Samaj (आज समाज),BJP District President Dr. Archana Gupta,पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के गांव ब्राह्मण माजरा व भाऊपुर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाऊपुर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची बीजेपी की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने राम राम के उच्चारण के साथ लोगो का अभिवादन किया व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे सर्व प्रथम विकसित व विकासशील के अंतर को जाना चाहिए। हर व्यक्ति का अपना मकान हो, अपना शौचालय हो, उसे नल से शुद्ध जल उपलब्ध हो, उसका गैस का कनेक्शन हो, यह सपना लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की पहल की है। यह संकल्प यात्रा गांव-गांव वार्ड वार्ड जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जहां जागरुक कर रही है वहीं इस तथ्य का भी पता लगा रही है कि कितने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।
डॉ अर्चना ने कहा कि देश में 40 करोड़ लोगों को पक्के घर उपलब्ध कराए गए है। देश में 10 करोड लोगों को शौचालय उपलबध कराए गए हैं। ग्रामीणों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करानेे की दिशा में बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को गैस किट भी उपलब्ध कराई व लोगों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि प्रधानमत्री गरीब अनाज योजना के तहत 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोई भी पेट भूखा ना रहे इसको लेकर सरकार ने व्यापक कदम उठाए हैं। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया व बताया कि उनके द्वारा तैयार किया गया सामान आज हम सब की जरूरतों को पूरा कर रहा है। हमें वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप इस दिशा में कार्य कर रहे हैं व इस नारे को बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान करने के लिए आपके द्वारा पहुंचा है। बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिनका मौके पर निदान किया जाता है वह कुछ ऐसी समस्याएं बचती हैं जिनका स्वयं मुख्यमंत्री संज्ञान लेकर निदान करते हैं। उन्होंने लोगो को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दी गई समस्याओं का निदान निश्चित है।
ब्राह्मण माजरा में बतौर मुख्य अतिथि अतिथि ग्रामीणों को कार्यक्रम संबोधित करते हुए ब्लॉक समिति चेयरमैन हरपाल मलिक ने कहा कि हम सब मिलकर ही भारत को विकसित कर सकते हैं ।इसमें सभी ग्रामीण सहयोग देंगे तभी यह संभव होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रति ग्रामीणों में विशेष उत्साह दिखाई दिया स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन लोगों को एलईडी के माध्यम से सुनाया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न भागों द्वारा स्कूल परिसर में स्टॉल लगाए गए थे जिन पर जाकर ग्रामीण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक समिति के अध्यक्ष हरपाल मलिक ने कहा कि देश की बड़ी आबादी गांव में बसती है मोदी सरकार का सपना है कि गांव में किसी भी तरह की समस्या ना रहे तभी भारत विकसित भारत कहलाएगा। उन्होंने कहा कि गांव गांव जाकर सरकारी अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं व मौके पर उनका निस्तारण कर रहे थे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति से जुड़े गीत गाकर लोगों का मनोरंजन जहां किया वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मंच के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ ग्रामीणों के सामने रखें ।
अधिकारियों ने बताया किस प्रकार से ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं व कौन उनके पात्र है इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में गांव के प्रतिभावान खिलाडिय़ों लोकल कलाकारों, छात्रों व उत्कृष्ट महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुक्त गैस कनेक्शन भी वितरित करे। कार्यक्रम में आसपास के गांव के लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस मौके पर एसडीएम मंदीप ,तहसीलदार सौरभ,खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी विवेक, बीईओ सुनीता कादयान, सीडीपीओ पुष्पा, एस एच ओ बलराज, एसडीओ वीरेंद्र सरपंच मंजु, सरपंच सुरेंद्र रोशन लाल माहला, टेकराम, जसमेर, मंडल अध्यक्ष आनंद मालिक के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।