Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : भाजपा के जिला महामंत्री एवं निगम पार्षद रविंद्र भाटिया ने शनिवार को वार्ड नंबर 18 के पावर हाउस में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गली, हर मोहल्ले, हर वार्ड में, हर गांव में, हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे देश में भ्रमण कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर जगह पर जाएगी जिसका मकसद यही है कि हमारा देश विकसित भारत कैसे बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है कि 2047 तक विकसित राष्ट्र होगा, विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी उद्देश्य को लेकर शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य पंक्ति के अंत में बैठा हुआ वह गरीब व्यक्ति है, जिस तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं नहीं पहुंच पा रही हैं उस व्यक्ति तक यह योजनाएं पहुंचे। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत जितने भी लाभार्थी हैं उनको गैस किट और सिलेंडर भी दिए जा रहे हैं । इस मौके पर डीएमसी अरुण भार्गव, कार्यकारी अभियंता राजेश कौशिक इत्यादि भी मौजूद रहे। निगम पार्षद रविंद्र भाटिया ने इस मौके पर उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरित किए और उपस्थित जनसमूह को संकल्प शपथ भी दिलवाई।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 Dec 2023 : आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, पढ़ें अपना राशिफल