तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा, लालू यादव के दामाद भी चुनाव हारे
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: जिले की तीनों विधानसभा सीट रेवाड़ी, बावल और कोसली पर भाजपा ने कब्जा कर लिया। सबसे हरतगेंज बात यह लगी कि कैप्टन अजय यादव का गढ़ कहीं जाने वाली रेवाड़ी विधानसभा सीट से कैप्टन अजय यादव के बेटे व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीवी भी चुनाव हार गए। 2019 में चिरंजीवी ने इसी सीट पर से जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की थी। लेकिन वह अबकी बार इस जीत को बरकरार नहीं रख सके और भाजपा के लक्ष्मण यादव से हार गए।
लक्ष्मण यादव पिछली बार कोसली से विधायक बने थे। लेकिन 2024 के चुनाव में भाजपा हाईकमान ने उन्हें कोसली के बजाय रेवाड़ी से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया। भाजपा हाईकमान के फैसले पर मोहर लगाते हुए लक्ष्मण यादव ने रेवाड़ी से जीत दर्ज कर क्षेत्र में अपनी पहचान को कायम रखा। लक्ष्मण यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीवी को 28769 वोटों से मात दी। चिरंजीव की हार का सबसे बड़ा कारण ओवर कॉन्फिडेंस रहा।
कोसली और बावल सीट से भी भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है। कोसली सीट से पिछली बार लक्ष्मण यादव चुनाव जीते थे। लेकिन अबकी बार भाजपा ने यहां से अनिल डहीना ने कांग्रेस के जगदीश यादव को हराया। वहीं बावल सीट आरक्षित है। यहां से पहले डॉ. बनवारी लाल विधायक थे। लेकिन भाजपा ने उनकी टिकट काटते हुए यहां से अबकी बार डॉ. कृष्ण कुमार को उम्मीदवार बनाया। कृष्ण कुमार ने भी भाजपा के फैसले को सही ठहराते हुए यहां से जीत दर्ज की। बनवारी लाल के प्रति लोगों का रूख ठीक न होने के कारण भाजपा ने उनकी टिकट काटी दी थी। कृष्ण कुमार राव इंद्रजीत के बेहद करीबी माने जाते है। जिसका फायदा उनको टिकट मिलने वा चुनाव जितने तक मिलता रहा।
यह भी पढ़ें : Election Results 2024: बीजेपी ने हरियाणा में 48 सीटें जीतकर पूरा किया हैट्रिक का वादा
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…