भाजपा ने 1000 से अधिक चैराहों पर सिसोदिया की बर्खास्तगी को लेकर किया प्रदर्शन

0
278
BJP demonstrated at more than 1000 intersections over Sisodia's dismissal
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में आज दिल्ली भाजपा के सभी प्रकोष्ठों द्वारा दिल्ली के 1000 से अधिक चैक-चैराहों पर नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार करने वाले मनीष सिसोदिया को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्लेकार्ड के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। दिल्ली भाजपा पिछले 10 दिनों से सिसोदिया का बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन खुद के फायदें के लिए केजरीवाल उन्हें अभी भी पार्टी में बनाये हुए हैं। श्री गुप्ता ने आईटीओ चैक पर पत्रकारों से बातचित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे होने के बावजूद मनीष सिसोदिया का पार्टी और पद पर बने रहना केजरीवाल के दोगलेपन का प्रमाण है। केजरीवाल की कथनी और करनी में तो अंतर उसी वक्त समझ आ गया था जब पिछले तीन महीनों से भारी भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद सतेंद्र जैन को आजतक पार्टी से बर्खास्त नहीं किया है।

शराब माफियाओं के साथ केजरीवाल का प्रेम : आदेश गुप्ता 

आदेश गुप्ता ने कहा कि शराब माफियाओं के साथ केजरीवाल का प्रेम ही है कि पहले उन्हें144 करोड़ रुपये माफ करते हैं और फिर 30 करोड़ रुपये वापस कर देते हैं।  गुप्ता ने कहा कि सिसोदिया खुद विधानसभा में बोल रहे थे कि आबकारी नीति सरकार को फायदा पहुँचाने के लिए लाई गई थी लेकिन इससे राजस्व को नुकसान को गया। जब इस बात पर भाजपा ने जवाब मांगा तो अब कहने लगे हैं कि रिटेलिंग दुकान से पहले 6 करोड़ मिलता था उसे हमने 10 करोड़ कर दिया। दुकान की लाइसेंस फी हमने 6 लाख से 5 करोड़ कर दिया। सिसोदिया यह नही बता रहे हैं जब हर जगह पैसे बढ़ गए तो उन पैसों से राजस्व बढ़ने की बजाय उसे नुकसान कैसे हो गया।  नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जनपथ चैक, कनॉट प्लेस में पत्रकारों से बातचित करते हुए कहा कि जिस तरह से केजरीवाल और उनकी पूरी टीम पिछले कई दिनों से लगातार आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विभिन्न झूठ बोल रही हैं। आज स्थिति यह है कि सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि दिल्ली की जनता भी सवाल पूछ रही है कि शराब नीति में किए गए घोटालों के पैसों का क्या किया।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष