Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ का धरातल पर हालचाल जानने के लिए बीजेपी का एक डेलीगेशन गांव में पहुंचा और डोर टू डोर जाकर सरकार की नीतियों के लाभार्थी व उनकी परेशानी को समझा। कई समस्याओ का मौके पर ही निदान किया गया और कई समस्याओ को नोट करके इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। बीजेपी के जिला मंत्री रोशन लाल माहला के नेतृत्व में बीजेपी मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र सिंघल व करीब 20 पन्ना प्रमुखों का दल नोहरा गांव में पहुंचा और डोर टू डोर जाकर लोगो से सरकार की नीतियों के लाभार्थीयों से उनकी परेशानी व लाभ बारे जानकारी ली गई।
फैमिली आईडी बारे ज्यादा शिकायते मिली
इस दौरान सामने आया कि लोगो में फैमिली आईडी बारे ज्यादा शिकायते मिली। जिससे लोग बीपीएल की श्रेणी से वंचित रह गए थे। इस दौरान सम्बंधित विभाग का आपरेटर मौके पर मौजूद होने के कारण इस तरह की कई समस्याओ का समाधान मौके पर ही किया गया। इसके इलावा लोगो ने तहसील के काम काज, मकानो की मैंटिनेस व नए मकान बनाने के लिए पैसे ना आने बारे नाराजगी जताई। जिसे डेलीगेशन के कर्मचारियों से नोट कर लिया गया। जिसे डेलीगेशन के कर्मचारियों से नोट कर लिया गया। इस अवसर पर हवा सिंह पूर्व सरपंच, सुखविंदर सिंह, सुरेन्द्र सिन्दर खारी, जगदीश बालमीकि,गौरव मदांध, रोहतास खारी,माँगे राम पंडित ,नाथी राम गुर्जर ,महिन्दर व सतबीर पूर्व सरपंच, चौ. राजेंद्र छोकर नारायणा, टेक राम उंतला, रमेश चन्द्र प्रियदर्शी, रामकुमार पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति मड़लौड़ा, रामचंद्र, बाल्मीकि, तेजपाल व पवन शर्मा, विनोद खारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।