इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के खजराना क्षेत्र से भाजपा के एक पार्षद ने सीएए के विरोध में एक इस्तीफा दे दिया। पार्षद उस्मान पटेल ने बताया कि उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। वास्तविक मुद्दों से दूर हो गई है। देश की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। देश की जीडीपी नीचे जा रही है और मुद्रास्फीति बढ़ रही है लेकिन पार्टी ऐसे कानून ला रही है जो सभी धर्मों के लोगों के बीच दरार पैदा कर रहा है। नगर के खजराना क्षेत्र से पार्षद उस्मान पटेल ने भाजपा के नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण को अपना इस्तीफा सौप दिया। उन्होंने कहा कि वे सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध करते हैं। इसी के विरोध उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है।