एमसीडी में आप और भाजपा पार्षद आपस में भिड़े, हंगामा होता देखकर मेयर ने सदन की बैठक स्थापित की
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में सत्ता परिवर्तन का असर एमसीडी में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद जहां भाजपा पार्षदों का हौसला बुलंदी पर है तो वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद करीब एक दशक बाद सरकार के सत्ता से जाने पर हताश हैं। इसी हालात में जब सोमवार को एमसीडी सदन की बैठक बुलाई गई तो दोनों दलों के पार्षदों में काफी ज्यादा तल्खी देखने को मिली। वहीं भाजपा के कई पार्षद मेयर के आसन पर चढ़ गए और उनको बोलने से रोकते हुए उनका माइक तोड़ दिया।
इसलिए हुआ सदन में हंगामा
एमसीडी सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने दिल्ली सरकार की ओर से ढाई हजार रुपए महिलाओं को पेंशन के तौर पर नहीं देने और होली पर गैस सिलेंडर नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए विरोध किया। वहीं भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी अल्पमत में होने का मुद्दा उठाते हुए एजेंडा पास करने के कदम को गैरकानूनी करार दिया। इस दौरान भाजपा पार्षद नेता सदन मुकेश गोयल के पास पहुंचे और उन्होंने एजेंडा पास करने से रोकना शुरू किया।
मेयर के आसन पर चढ़ गए भाजपा पार्षद
वह अपनी सीट से उठकर बेंचो पर चढ़ते हुए पीछे आ गए और एक बेंच के नीचे एजेंडा छुपा कर प्रस्ताव पास किए। वहीं भाजपा के कई पार्षद मेयर के आसन पर चढ़ गए और उनको बोलने से रोकते हुए उनका माइक तोड़ दिया। उनकी टेबल पर रखे एजेंट को भी फाड़ दिया। इसके बाद मेयर ने सदन की बैठक स्थापित कर दी। इसके बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए और दोनों पार्टियों के पार्षद एक दूसर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाउस से बाहर गए।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे दोनों कीमती धातुओं के दाम
ये भी पढ़ें : Indusind Bank : इंडसइंड बैंक के शेयरों ने की मजबूत वापसी