नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को बताया कि पार्टी ने 30 अक्टूबर को विधान भवन में विधायक दल की बैठक बुलाई है। 30 अक्टूबर को भाजपा के सभी निर्वाचित 105 विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे। जबकि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं। इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 164 सीटों पर मैदान में थी। जबकि शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। वहीं परिणाम वाले दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हम एक बार फिर महाराष्ट्र की जनता को मजबूत सरकार देंगे।
50-50 फॉमूर्ले की याद दिला रही शिवसेना
सीट जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाली शिवसेना बीजेपी को बार-बार 50-50 फॉमूर्ले की बात याद दिला रही है। शिवसेना के नेता प्रताप सरनाइक ने शनिवार को कहा कि- हमारी बैठक में यह पहले से तय था, अमित शाह जी ने लोकसभा चुनाव से पहले ही हमें 50-50 फॉमूर्ले का वादा किया था। इसलिए दोनों दलों को 2.5-2.5 साल सरकार चलाने का अवसर मिलना चाहिए।