Haryana Civic Elections: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारों के नामों का एलान

0
117
Haryana Civic Elections: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारों के नामों का एलान
Haryana Civic Elections: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारों के नामों का एलान

कांग्रेस जारी कर सकती है एक से ज्यादा लिस्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल कर ली। भाजपा आज शाम तक उम्मीदवारों के नामों को एलान कर सकती है। वहीं कांग्रेस एक से ज्यादा सूची जारी कर सकती है। पहली सूची में उन उम्मीदवारों के नाम होंगे जिन पर आम सहमति बन चुकी है।

इसके अलावा जिन नामों पर अभी मंथन किया जा रहा है उनका एलान कांग्रेस अगली सूची में कर सकती है। कांग्रेस ने आपसी सहमति बनाने को लेकर जिले लेवल पर बनाई कमेटियों को आज तक का समय दिया है। सिरसा, हिसार, कैथल सहित अन्य जिलों में कांग्रेस को सूची जारी करने में आपसी सहमति बनाने पर जोर है। यहां शैलजा और सुरजेवाला गुट भी चुनाव में पूरी तरह सक्रिय हैं।

हुड्डा खेमा निकाय चुनाव पूरी तरह से सक्रिय

ऐसे में आपसी सहमति बनने के बाद ही यहां सूची जारी हो सकती है। निकाय चुनाव को लेकर हुड्डा खेमा पूरी तरह सक्रिय है। हुड्डा खेमा अपनी पावर और बढ़ाने को निकाय चुनाव में अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने के लिए पैरवी कर रहे हैं। हरियाणा में 10 नगर निगमों, नगर परिषद और पालिकाओं में नामांकन शुरू हो चुके हैं। 17 फरवरी को नामांकन की लास्ट डेट है। इसको देखते हुए कांग्रेस-भाजपा जैसे दल आज सूची जारी कर सकते हैं।

भाजपा पीएम से करेंगी चर्चा

बीजेपी ने निकाय चुनावों को लेकर नई दिल्ली में बैठकें कर पैनल बना चुकी हैं और संभावित उम्मीदवारों की भी सूची तैयार कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और फ्रांस के दौरे पर थे। अब मोदी इन दौरों से फ्री हो गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के साथ चर्चा कर भाजपा आज सूची जारी कर सकती है।

भाजपा ने मंत्री-विधायकों की लगाई ड्यूटी

भाजपा सूची जारी करने के बाद मंत्रियों की मेयर उम्मीदवारों के नामांकन भरने के दौरान ड्यूटी लगाएगी। किस निगम चुनाव में कौन सा मंत्री जाएगा नाम तय किया जा रहा है। इसके अलावा प्रचार कमेटी भी बनाई जा रही है। इसमें तमाम मंत्रियों से लेकर पूर्व सांसद, मौजूदा सांसद, पूर्व मंत्रियों तक के नाम शामिल किए गए हैं। कांग्रेस भी नामांकन वाले दिन शक्ति प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, 2 दिन हल्की बारिश की संभावना