Aaj Samaj (आज समाज), BJP CM Face Update, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ओर से नए मुख्यमंत्रियों के चयन को लेकर दिल्ली में गुरुवार को हलचल तेज होती दिखी। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार रात करीब आठ बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंची।
- वसुंधरा राजे ने कल रात जेपी नड्डा से की मुलाकात
बीजेपी आज पहले करेगी पर्यवेक्षकों की घोषणा
छत्तीसगढ़ में नए सीएम का नाम आज हो सकता है। बीजेपी आज पहले पर्यवेक्षकों की घोषणा करेगी। इसके बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर व नितिन नबीन के साथ पर्यवेक्षक विधायकों के साथ रायशुमारी करेंगे। माना जा रहा है कि इसके बाद राज्य के सीएम का ऐलान हो सकता है। गुरुवार को दिल्ली में बढ़ी हलचल के बीच मिली जानकारी के अनुसार अन्य दो राज्यों (एमपी व राजस्थान) के लिए भी केंद्रीय केंद्रीय मंत्रियों को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा जाएगा। पर्यवेक्षक जयपुर व भोपाल में विधायकों की बैठक करवाकर नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे।
रेणुका सिंह बन सकती हैं छत्तीसगढ़ की सीएम
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी गुरुवार को जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की है। उनके पहले से छत्तीसगढ़ का सीएम चुने जाने के कयास हैं। मध्यप्रदेश को लेकर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि रविवार को राज्य के सीएम के नाम पर सस्पेंस खत्म हो सकता है। पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मौका दे सकती है। मतलब रविवार तक तीनों राज्यों के नए सीएम की घोषणा हो जाएगी। इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण के कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
वसुंधरा के बेटे पर बाड़ेबंदी का आरोप, बढ़ेंगी की मुश्किलें
सूत्रों का कहना है कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भविष्य में मुश्किल आ सकती है। इसकी वजह यह है, क्योंकि कहा जा रहा है कि उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है। जयपुर से उपजी ये सारी रिपोर्ट्स वसुंधरा राजे के खिलाफ हैं। कल रात वसुंधरा जब नड्डा से मिलने पहुंची थीं तो उनके साथ दुष्यंत भी थे। मुलाकात के बाद दोनों तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि समझा जा रहा है कि वसुंधरा ने बेटे पर लगे बाड़ेबंदी के आरोपों पर सफाई दी होगी और साथ ही उनकी नड्डा के साथ सीएम के सवाल पर भी चर्चा हुई होगी। समर्थकों को उम्मीद है कि बीजेपी आलाकमान वसुंधरा को एक मौका देगा।
यह भी पढ़ें: