Aaj Samaj (आज समाज), BJP CM Face, नई दिल्ली: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी नए चेहरों को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देगी। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि बीजेपी किसी पुराने मुख्यमंत्री को दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठाने के मूड में नहीं है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उक्त तीनों राज्यों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है।

  • सीएम पद के नाम तय, बीजेपी ने लगाई मुहर

लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर चयन

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी रणनीतिक रूप से भविष्य की योजना बना रही है और नए सीएम का चयन 2024 में होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। 2024 के लोकसभा चुनाव व भविष्य के नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए, पार्टी का लक्ष्य ऐसे मुख्यमंत्रियों को नियुक्त करना है जो उनके दृष्टिकोण के अनुरूप हों। इसके साथ ही, तीनों राज्यों में डिप्टी सीएम की नियुक्ति भी जल्द होने वाली है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय भी हो चुके हैं और बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर चुने गए उम्मीदवारों पर अपनी मुहर भी लगा दी है। अब आधिकारिक घोषणा करनी बाकी है।

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह संभावित उम्मीदवार माना जा रहा

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को मुख्यमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वर्तमान में एमपी की कमान जहां शिवराज सिंह चौहान के हाथ में हैं, वहीं वसुंधरा राजे राजस्थान और रमन सिंह छत्तीसगढ़ में सीएम रह चुके हैं। इन तीनों ही वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा चुनाव में विजय हासिल की है, जिसके बाद से सीएम पद पर उनकी प्रबल दावेदारी मानी जा रही थी।

बीजेपी के 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा

राजस्थान, एमपी व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी की तरफ से मैदान में उतारे गए सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप, रीति पाठक, अरुण साव, गोमती साई, दीया कुमारी और किरोणी लाल मीणा ने बुधवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कुल 21 सांसदों को मैदान में उतारा था, जिसमें से 12 को जीत हासिल हुई और बाकी 9 सांसद चुनाव हार गए। वहीं बाबा बालक नाथ और रेणुका सिंह ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है, क्योंकि वे बुधवार को लोकसभा नहीं आए थे।

दो सांसदों को राज्यसभा में ही रखने के कयास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा बालकनाथ सिंह और रेणुका सिंह द्वारा अब तक इस्तीफा नहीं दिए जाने पर कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी उनको राज्यसभा में ही रखना चाहती है। बता दें कि इन दोनों सांसदों का नाम राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की रेस में भी सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook