Aaj Samaj (आज समाज), BJP Central Election Committee Meeting, नई दिल्ली: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल देर रात तक चली और इसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

  • छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 कैटेगरी में बांटा गया
  • एमपी में शिवराज ही होंगे सीएम पद का चेहरा

90 में से 27 सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल पर 2 घंटे मंथन

छत्तीसगढ़ की 90 में से 27 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल को लेकर भी बैठक में दो घंटे मंथन हुआ। राज्य की सीटों को 4 कैटेगरी ए, बी, सी, डी में बांटा गया है। ए-कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन्हें बीजेपी ने हर बार जीता है। बी ैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन पर बीजेपी की जीत-हार दोनों हुई है। सी कैटेगरी की सीटों पर बीजेपी कमजोर है। वहीं, डी कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कभी नहीं जीत सकी है।

आधी सीटों पर नए प्रत्याशियों का मिल सकता है मौका

बैठक में बी और सी की 22 और डी कैटेगरी की 5 सीटों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार इस बंटवारे से कमजोर सीटों पर पार्टी ज्यादा ध्यान दे सकेगी। बीजेपी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की आधी सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दे सकती है। पार्टी इस दफा जातियों को पूरी तरजीह दे रही है। उम्मीदवारों के चयन में देखा जा रहा है कि वह किस जाति का है जाति वर्ग वोटर्स की तादाद कितनी है, अन्य समुदायों में उसकी पकड़ कैसी है।

जानिए मध्यप्रदेश में किन मुद्दों पर रहा फोकस

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्यप्रदेश से सत्यनारायण जटिया भी शामिल हुए। एमपी के नेताओं संग पहले आधे घंटे बैठक हुई फिर दूसरी बार मीटिंग एक एक घंटे तक चली केंद्रीय नेताओं के सामने प्रदेश के नेताओं ने हारी हुई सीटों का विवरण रखा। इसके बाद तय हुआ कि प्रदेश नेतृत्व जल्द इन 40 से 50 सीटों पर दो से तीन नाम का पैनल बनाएगा बीजेपी इस बार सिंतबर में ही हारी सीटों के प्रत्याशी तय कर देगी, ताकि उन्हें वक्त मिल सके। कुछ और घोषणाएं करने के लिए मध्यप्रदेश नेतृत्व ने केंद्रीय संगठन से स्वीकृति मांगी है।

एमपी व छत्तीसगढ़ के साथ इन राज्यों में भी साल के अंत में होंगे चुनाव

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। भाजपा इनमें से सिर्फ मध्य प्रदेश में ही सत्ता में है। एमपी में सीएम शिवराज के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। 20 अगस्त को शिवराज सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी। गृहमंत्री अमित शाह भी उस दिन एमपी जा सकते है। इस दौरान सरकार के कामों और योजनाओं के आंकडे़ भी जनता के सामने रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook