Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp – Prime Minister Modi’s Birthday,पानीपत : सर्व शक्तिमान ईश्वर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को लंबी आयु तथा उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें चूंकि प्रधानमंत्री मोदी देश की विश्व गुरु बनाने में अथक परिश्रम कर रहे है। देश को लंबे समय तक उनके मार्गदर्शन की जरूरत है। ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने रेड क्रास भवन में लगे रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहीं। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि चंद्रयान की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग तथा जी ट्वेंटी का भव्य आयोजन तथा सांझा घोषणा पत्र जारी करा मोदी ने देश की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई प्रदान की है।

 

डॉ अर्चना ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की बधाई तथा शुभकामनाएं दी

डॉ अर्चना ने रक्तदाताओं तथा देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की बधाई तथा शुभकामनाएं दी। रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करने पहुंचे विधायक प्रमोद विज ने कहा की मोदी का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उनसे प्रेरणा प्राप्त कर हमारे में देश सेवा करने की भावना प्रबल होगी। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष बलविंदर आर्य ने कहा कि प्रधान मोदी देश को विकसित देश बनाने का संकल्प लिए हुए है। हम सब इस संकल्प के सहभागी बने ये हमारा सौभाग्य है। बालिंद्र आर्य ने कहा की आज बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य रूप से कुलदीप कौशिक, चांद भाटिया, रविंद्र भाटिया तथा महेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे।