भाजपा ने मनाया समर्पण दिवस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

0
274
BJP Celebrated Dedication Day

आज समाज डिजिटल, शिमला (BJP Celebrated Dedication Day) : भाजपा ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस मनाया। प्रदेश भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में इस कार्यक्रम में भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, प्रदेश सचिव प्यार सिंह कंवर और प्रदेश सह मीडिया प्रभारी करण नंदा विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा नेताओं ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।

भाजपा सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि शनिवार को भाजपा पूरे देशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाती है और आज पूरे प्रदेशभर में इस उपलक्ष पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष रहे और वह जनसंघ के संस्थापक थे, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में कई दायित्व का निर्वहन भी किया है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुप्रतिभा के धनी थे। वह एक प्रखर संगठनकरता, विचारक और राजनेता रहे।

नंदा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने पूरे भारतवर्ष को एकात्म मानववाद और एकात्म मानव दर्शन का मंत्र दिया। उन्होंने हमें अंत्योदय का मूल मंत्र भी दिया, जिस पर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने प्रतिबद्ध रूप से काम किया। उन्होंने कहा कि आज देशभर में ऐसी अनेकों योजनाएं चल रही है जो अंतिम व्यक्ति को फायदा देने के लिए बनी है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66 फीसदी बढ़ा दिया गया है और इसके तहत भारतवर्ष में लाखों घर गरीबों को वितरित कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री अन्य योजना के तहत कोविड काल के समय देशभर में मुफ्त राशन का वितरण किया गया और अगले 1 साल तक यह मुफ्त राशन केंद्र सरकार द्वारा देश को जरूरतमंद जनता को राहत पहुंचाने के लिए दिया जाएगा। (Himachal Pradesh News)

भाजपा नेता ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय हमारे विचार परिवार और देश के लिए प्रेरणा स्तोत्र हैं। उनके विचारों को हम आज भी जितनी बार पढ़ें, उसमें नयापन और ताज़गी महसूस होती है। उन्होंने सिखाया कि अपना देश हमारे लिए सब कुछ है और एक सफल राष्ट्र ही विश्व को योगदान दे सकता है। इसके आधार पर हमारा देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है और आज हमारा देश अन्य देशों को मेड इन इंडिया वस्तुओं का निर्यात भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के हरिद्वार और जम्मू-कश्मीर के उद्यमपुर में दो हादसों में 48 लोग घायल

यह भी पढ़ें – भारत में बीबीसी को बैन करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मिला देश का पहला लीथियम का भंडार

Connect With Us: Twitter Facebook