Haryana News Nuh: भाजपा ने मनाया काला दिवस

0
154
भाजपा ने मनाया काला दिवस
भाजपा ने मनाया काला दिवस

आपातकाल में उड़ाई गई लोकतंत्र की धज्जियां: गोपाल शर्मा

Haryana News (आज समाज) नूंह: भाजपा कार्यालय झिर कमल नूंह में सन 1975 में देश में लगी आपातकाल के विरोध स्वरूप काला दिवस मनाया गया। इस मौके प्रमुख वक्ता के रूप में फरीदाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा उपस्थित रहे। गोपाल शर्मा ने आपातकाल के कार्य दिवस को याद करते हुए कहा कि उन सभी लोगों को मैं प्रणाम करता हूं नमन करता हूं, जिन्होंने इसका विरोध करते हुए भारतीय लोकतंत्र को जिंदा रखा। कांग्रेस पार्टी आज जिस बात को लेकर भाजपा को बदनाम करती है, वह कांग्रेस ही जानती है कि आपातकाल किसकी देन थी। जिसमें संविधान और लोकतंत्र तक की धज्जियां उड़ा दी गई थी। उस दौर में विपक्ष के सभी नेताओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। सभी समाचार पत्रों को प्रतिबंधित कर दिया था। बड़े-बड़े सभी नेताओं को नजर बंद कर दिया गया था। उस समय के मंजर को जिन महानुभावों ने देखा उनसे अगर आज बात करते हैं तो सुनकर भी रूह कांप जाती है। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास का वह काला धब्बा है, जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता। इस मौके पर जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा, शिव कुमार आर्य, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, राज्य मंत्री संजय सिंह के छोटे भाई कुंवर अरुण सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद हुसैन चेयरमैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष केशव पंडित, बीरपाल कलियका, दलबीर सिंह जिला उपाध्यक्ष सहित जिला भाजपा के सभी चुनाव लड़े हुए प्रत्याशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,जिला पदाधिकारी, जिला प्रमुख व जिला पार्षद ब्लॉक समिति अध्यक्ष व ब्लाक समिति मेंबर व कार्यकारिणी सदस्य,मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य,मोर्चों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य नगर पालिका के अध्यक्ष सभी विभागों में प्रकोष्ठों के जिला संयोजक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें।