BJP candidate Sonali Phogat apologized for her statement: भाजपा प्रत्याशी सोनाली फोगाट ने अपने बयान पर मांगी माफी

0
277

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर है। नेता भी पूरे जोश में अपने भाषण दे रहे हैं इसी जोश मेंआदमपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी और ‘टिक-टॉक’ सनसनी सोनाली फोगाट ने कुछ ऐसा कह दिया कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा है कि मैं एक सार्वजनिक रैली के लिए बालसमंद (हिसार) में थी, वहां कुछ कॉलेज के छात्र थे। जब मैंने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए तो उन छात्रों ने भी दूसरो के साथ मिलकर नारे लगाए। मैं नाराज थी और मैंने उनसे पूछा कि क्या वे पाकिस्तान से आए हो। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचती है तो मैं माफी मांगती हूं, लेकिन मैं चाहती थी कि हम उन्हें यह बताएं कि हमें अपने देश को सम्मान देने के लिए ‘भारत माता की जय’ कहना चाहिए। हिसार जिले के आदमपुर स्थित बालसमंद गांव में आयोजित रैली में फोगाट ने लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए। उन्होंने जब नारे लगाने को कहा तब भीड़ में कुछ लोगों के शांत रहने पर उनसे पूछा, ” पाकिस्तान से आये हो क्या? पाकिस्तानी हो क्या? अगर हिन्दुस्तान से आए हो तो भारत माता की जय बोलो।
फोगाट ने इसके बाद भीड़ में नारा नहीं लगाने वालों की ओर देखते हुए कहा, ” मुझे शर्म आती है कि आप जैसे लोग भी भारतीय हैं जो तुच्छ राजनीति के लिए ‘भारत माता की जय के नारे नहीं लगाते। सोशल मीडिया में भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह कह रहीं हैं कि जो भारत माता की जय नहीं बोल सकते हैं उनके वोटों को मूल्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बाद में कई युवा उनके पास आए और भारत माता की जय नहीं बोलने पर माफी मांगी।