Rohtak News: भाजपा प्रत्याशी रेनू डाबला ने वजन को लेकर शकुंतला खटक का उड़ाया मजाक

0
144
भाजपा प्रत्याशी रेनू डाबला ने वजन को लेकर शकुंतला खटक का उड़ाया मजाक
Rohtak News: भाजपा प्रत्याशी रेनू डाबला ने वजन को लेकर शकुंतला खटक का उड़ाया मजाक

रोहतक के कलानौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है भाजपा की रेनू डाबला और कांग्रेस की शकुंतला खटक
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अपने विरोधी प्रत्याशी पर जमकर निशाना साध रहे है। एक दल का प्रत्याशी दूसरे दल के प्रत्याशी को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। नेता एक दूसरे पर जमकर शब्द रूपी बाण छोड़ रहे है। इस समय नेताओं द्वारा दिए गए बयानों का कई बार विपरित असर मतदाताओं पर पड़ जाता है। वह बयान देने वाले नेता का चुनाव में बहिष्कार तक कर देते है। वैसे चुनाव में प्रत्याशियों का अपने विरोधियों पर निशाना साधना कोई नई बात नहीं है। इसी कड़ी में आज चुनाव प्रचार के दौरान कलानौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेनू डाबला ने कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खटक पर वजन को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने शकुंतला खटक के बढ़ते वजन का मजाक उड़ाया।

शकुंतला खटक ने कोई भी टिप्पणी करने से किया मना

गांव लाहली में आयोजित एक कार्यक्रम में रेनू डाबला ने कहा कि मैं वजन करने के बारे में कुछ नहीं कहती, चाहे कुश्ती हो या दौड़, मैं पीछे नहीं रहूंगी। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि मैंने तराजू तो कहा है, लेकिन हमें तोलना नहीं है। हमें अपने गुणों और काम को तोलना है। यह आपको तय करना है कि आपको सत्ता पक्ष का विधायक चाहिए या विपक्ष का। वहीं इस बारे में शकुंतला खटक ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। गौरतलब है कि कांग्रेस की टिकट पर 2024 के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरी शकुंतला खटक ने 2019 में भी इसी सीट से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें : Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख

यह भी पढ़ें : World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए