• करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने अधिवक्ता परिषद की बैठक को किया संबोधित

Aaj Samaj (आज समाज), BJP Candidate Manohar Lal,प्रवीण वालिया, करनाल: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कहा कि समाज को मजबूत बनाने में वकीलों की अहम भूमिका है। वकीलों का पेशा बहुत ही पवित्र तथा महत्वपूर्ण है। देश को आजादी दिलाने से लेकर वर्तमान में राजकाज में वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि वकीलों को समाज सेवा में खुलकर आगे आना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल करनाल के कर्ण कमल कार्यालय में आयोजित अधिवक्ता परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वकीलों ने मनोहर लाल का जोरदार स्वागत किया और लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल व विधानसभा उप चुनाव में नायब सिंह सैनी को भारी मतों से जितवाने की बात कही। मनोहर लाल ने कहा कि अनादिकाल से लेकर आज भी समाज का न्यायिक प्रणाली पर भरोसा बना हुआ है, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उनके साथ कुछ गलत होगा तो न्यायिक प्रणाली से उसे न्याय अवश्य मिलेगा।

इसलिए न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से लगातार देश सेवा में लगे हैं। भाजपा ने देश और प्रदेश में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जनता के हित में अनेकों निर्णय लिए हैं। अब नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है जिसके लिए देश की जनता उनका पूरा साथ देगी।

इस अवसर पर काफी संख्या में वकील मौजूद रहे

इस अवसर पर कंवरप्रीत, अशोक सिरसी, कैलाश चौहान, नरेश राणा, सुरेश गोंदर, भानु प्रताप, यशवीर, संदीप चौधरी, विनोद राणा, चंद्रपाल चौहान, संजय मदान, रोहित शर्मा, राजेश शर्मा, दिनेश व गिरधारी लाल सहित काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook