भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फरीदाबाद से 14 वे राउंड में 62662 (+ 19982) वोटो से आगे चल रहे है। वही कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा 42680 ( -19982 ) वोटो के साथ पीछे चल रहे है। इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी नगेंदर भड़ाना 24916 ( -37746) वोटो के साथ मैदान में खड़े है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग आज सुबह से शुरू हो चुकी है। वोटिंग की काउंटिंग के साथ ही प्रत्याशी का होंसला भी बढ़ता जा रहा है मतगणना केंद्रों के बाहर सभी पार्टियों के समर्थक भारी संख्या में मौजूद हैं। सभी कार्यकर्ताओं की आंखे भी मतगणना पर टिकी हुई है। जैसे समय बीत रहा है समर्थकों की गिनती भी बढ़ती जा रही है। जिले के सभी लोगो की निगाहे भी मतगणना के रुझानों पर। प्रत्याशियों के साथ साथ कार्यकर्ता भी रुझानों पैर आज उम्मीद लगाये बैठे है।
फरीदाबाद में प्रत्याशियों की वोट की गिनती :
1 फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना 862662 (+ 19982) वोटो से आगे चल रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा 42680 ( -19982 ) वोटो से पीछे है।
2 पृथला से भाजपा प्रत्याशी रघुवीर तेवतिया 70262 (+ 20541) वोट से आगे चल रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी टीक चंद शर्मा 49721 ( -20541) वोटो से पीछे चल रहे है।
3 बढकल से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा 79476 (+ 6181) वोटो से आगे चल रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी विजय परताप सिंह 73295 ( -6181) वोटो के साथ पीछे है
4 बल्लबगढ़ से भाजपा प्रत्याशी मूल चंद शर्मा 60836 (+ 17422) वोटो के साथ आगे चल रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी शारदा राठौर 43414 ( -17422) वोटो के साथ पीछे है
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Result 2024 : गुरुग्राम में भी भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा जीत की ओर आगे बढ़ते हुए