रोड समाज के प्रमुख नेता माने जाते हैं सत्यवान टुरण
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बाकी है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के नेताओं को मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे। कुछ नेता इस कोशिश में कामयाब भी हो रहे है। इसी कामयाबी की अगर बात की जाए तो करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र राणा के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जो इस चुनाव में उनकी राह को आसान करने का काम करेंगी।
योगेंद्र राणा को सर्वहित पार्टी के प्रत्याशी सत्यवान टुरण का साथ मिल गया है। सत्यवान टुरण ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र राणा को समर्थन देने का फैसला लिया है। सत्यवान टुरण रोड बिरादरी का प्रमुख चेहरा है। उनकी क्षेत्र में रोड बिरादरी पर मजबूत पकड़ है। सत्यवान टुरण 2019 में सर्वहित पार्टी की टिकट पर असंध से चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके समर्थन से भाजपा की स्थिति और मजबूत हो गई है। भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र राणा का कहना है कि सत्यवान टुरण के साथ आने से पार्टी को चुनाव में बड़ा फायदा होगा। अब भाजपा प्रत्याशी मजबूत स्थिति में आ गया है।
यह प्रत्याशी मैदान में
निवर्तमान विधायक शमशेर सिंह गोगी इस बार भी असंध से चुनावी मैदान में हैं। गोगी यहां से पहले विधायक रह चुके हैं, और उन्हें पार्टी ने एक बार फिर टिकट दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी से अमनदीप जुंडला और बीएसपी-इनेलो गठबंधन से गोपाल राणा भी इस बार मैदान में ताल ठोक रहे हैं। सत्यवान टुरण के समर्थन और भाजपा की लगातार बढ़ती पकड़ से असंध में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। भाजपा अब इस सीट पर कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है।
यूपी व राजस्थान के सीएम कर चुके रैली
कड़े मुकाबले में फंसी असंध विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों में शामिल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा की जनसभाएं करवा चुकी है। ताकि ब्राह्मण और राजपूत वोटर्स को साधा जा चुके।
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Accident: मैहर जिले में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 24 घायल