• सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पहुंचे नीलोखेड़ी, हुआ स्वागत

Aaj Samaj (आज समाज), BJP Candidate Dr. Ashok Tanwar, प्रवीण वालिया, करनाल,16 मार्च : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सिरसा से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस उनकी हत्या करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की विधानसभा में दस सीटें भी नहीं आएंगी। कांग्रेस के लोग अंग्रेजो के दिखाए रास्ते पर चलने वाले लोग हैं। वह नीलोखेड़ी में पत्रकारों से बात कर रहे थे। नीलोखेड़ी में पहुंचने पर सिरसा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार अशोक तंवर का जोरदार स्वागत किया गया। अशोक तंवर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस तो मेरा मर्डर करना चाहती थी, वो दूसरी विपक्षी पार्टियों को नहीं बल्कि मुझे अपना दुश्मन मानते थे।

इसलिए कांग्रेस पार्टी निपट गई। लेकिन अब हम कांग्रेस पार्टी की बात नहीं करते अब हम मोदी जी के साथ हैं और मनोहर लाल संत आदमी है, जिस तरीके से उन्होंने साढ़े 9 साल प्रदेश की सेवा की है, हम 10 की 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे और मनोहर लाल करनाल लोकसभा से 10 लाख वोट से जीतेंगे। मनोहर लाल ने पहले ही देश के लिए सब कुछ छोड़ दिया है, उन्होंने सब कुछ अपना दे दिया है गांव में भी, वहीं पार्टी जो उनके बड़े रोल के लिए देख रही है, उनका पूरा साथ देना चाहिए। मुझे सिरसा से जब लोकसभा सीट के लिए टिकट मिली है मुझे 4 लाख के आस पास वोट मिले, हार मेरी नहीं हुई थी, हार कांग्रेस की हुई थी, और अब ऐसा ही होगा जीत होगी मोदी जी के विजन की होगी, मैं बस एक चेहरा हूं।

वही कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी इस बार विधानसभा में 10 सीट भी नहीं आएंगी, क्योंकि वो लड़ाई झगड़ा करवाते हैं, आपस में लोगों को लड़वाते हैं, लोग ऐसे लोगों को पसंद नहीं करते, लोग पसंद करते हैं जो 36 बिरादरी को साथ लेकर चलें। पंजाब में भी जन आक्रोश है, वहां की सरकार ने जो वायदे किए थे वो पूरे नहीं कर पाई इसलिए वो किसानों को भडक़ा रही है, वहीं किसानों की मजदूरों की बात हम लोकसभा में लगातार उठाएंगे, पार्टी के बीच रखेंगे और ये पार्टी समझती है और किसानों और मजदूरों के भले के बारे में सोचती है।

यह भी पढ़ें : Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann: ने कंडी क्षेत्र को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) का पहला आउट ऑफ कैंपस कृषि महाविद्यालय भेंट किया

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह