Haryana Assembly Election: भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

0
289
भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल ने दाखिल किया नामांकन पत्र
भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

Ambala News (आज समाज) अंबाला: अंबाला शहर विधानसभा से आज भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले राज्यमंत्री असीम गोयल ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड़ शो निकाला। इस मौके मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा अंबाला जिला से जब वो अध्यक्ष थे, तब चार विधानसभा पर भाजपा ही जीती थी। अब भी भाजपा चार विधानसभाओं पर कमल का फूल खिलाने का काम करेगी। वहीं कांग्रेस की लिस्ट में हो रही देरी व लिस्ट छोटी आने पर कोई कटाक्ष करने से मुख्यमंत्री ने साफ इंकार कर दिया।