BJP can get Mamata Banerjee killed if she does not win the election: सुब्रत मुखर्जी का बयान, चुनाव ना जीती तो ममता बनर्जी की हत्या करा सकती है बीजेपी

0
331

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाया है। सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि बीजेपी की जीत ना हुई तो वह गुप्त तौर पर लोगों को भेजकर ममता बनर्जी की हत्या की साजिश भी रच सकती है।

राज्य में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री ने यह बयान दिया। सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘यदि ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर बीजेपी नहीं जीत पाती है तो वे अपने लोगों को गुप्त रूप से भेजकर उनकी (ममता बनर्जी) हत्या भी करा सकती है।’

जेपी नड्डा पर हुआ था हमला

सुब्रत मुखर्जी का यह बयान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले के बाद आया है। दरअसल, डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंके गए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे से हमला भी किया गया। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले में मौजूद थे। उनकी भी गाड़ी के शीशे तोड़े गए। इससे पहले बीजेपी ने जेपी नड्डा के दौरे पर सुरक्षा चूक का आरोप लगाया। इस संबंध में बंगाल बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष दिलीप घोष ने स्थानीय प्रशासन और अमित शाह को खत भी लिखा।